किच्छा: दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत 

किच्छा: दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत 

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरे युवक का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

पुलिस को दी शिकायत में ग्राम आनंदपुर निवासी गंगा सागर ने बताया कि उसका पुत्र आदित्य कुमार अपने मित्र ग्राम आनंदपुर निवासी शत्रुघ्न सिंह के साथ विगत दिवस अपनी बाइक से आनंदपुर से लालपुर की तरफ जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान ग्राम कनकपुर चौक के निकट पीछे से आ रहे ट्रैक्टर संख्या यू के 06 ए टी 6427 के चालक ने वाहन को तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

घटना में बाइक सवार आदित्य एवं शत्रुघ्न गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए रुद्रपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में आदित्य को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित ने बताया कि बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आदित्य की मौत हो गई। जबकि शत्रुघ्न का  गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर संख्या यूके 06 ए टी 6427 तथा ट्रैक्टर चालक को पीछा कर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया ट्रैक्टर चालक ग्रामीणों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें