रामनगर: दो सितंबर को शिक्षक रहेंगे Chalk Down हड़ताल पर

रामनगर: दो सितंबर को शिक्षक रहेंगे Chalk Down हड़ताल पर

रामनगर, अमृत विचार। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और प्रधानाचार्य के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान कर दिया है। इसी क्रम में 2 सितंबर सोमवार को प्रदेशभर के हजारों राजकीय शिक्षक चॉक डाउन हड़ताल पर रहेंगे।  

राजकीय इंटर कालेज ढेला में राजकीय शिक्षक संघ की एक आपात बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने कहा विभागीय अधिकारियों और सरकार की हठधर्मिता के कारण शिक्षक संघ को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा। दो सितंबर को पूरे प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में चौक डाउन होगा, शिक्षण कार्य नही होगा।उसके पश्चात 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे।

6 सितंबर को जिला मुख्यालय में सभी शिक्षक अपने व्यक्तिगत अवकाश (सी एल) लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
9 सितंबर 2024 को प्रांतीय और मंडल कार्यकारिणी देहरादून निदेशालय में धरना प्रदर्शन करेगी। 10 सितंबर से   देहरादून निदेशालय में क्रमिक अनशन जनपदवार आयोजित किया जाएगा ।जो 13 सितम्बर तक चलेगा। 14 सितंबर 2024 से देहरादून मुख्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा।

इस दौरान  सी पी खाती,संत सिंह,नफीस अहमद, हरीश कुमार,महेंद्र आर्य,दिनेश निखूरपा,प्रदीप शर्मा, संजीव कुमार,बालकृष्ण चंद,सुभाष गोला, शैलेंद्र भट्ट,सविता रावत,नरेश कुमार मौजूद रहे।

ताजा समाचार

गणेश चतुर्थी समारोह में अपनी बेटी राहा के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
लखनऊ विश्वविद्याल 67 दीक्षांत समारोहः लड़कियों इस बार भी टॉपर, मेडल की चमक से जगमगाए छात्रों के चेहरे
Kanpur: प्राइवेट लग्जरी बसें भी बनेंगी रोडवेज बेड़े का हिस्सा, यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा की मिलेगी सुविधा, पढ़ें पूरी खबर
लखीमपुर खीरी: मानवता...अफसर हो तो एसडीएम जैसा.....दर्द से तड़प रही प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में युवती से दुष्कर्म : फर्जी प्रमाणपत्र लेने आई थी युवती
बहराइच: सीएचसी में मंडलायुक्त का छापा, कर्मचारियों में हड़कंप...कार्रवाई के दिए निर्देश