Unnao: दो मंजिला इमारत में विस्फोट के बाद प्रशासन सतर्क...मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 35 किलो अधबने पटाखे बालू से किए बरामद

दो मंजिला इमारत में विस्फोट के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क

Unnao: दो मंजिला इमारत में विस्फोट के बाद प्रशासन सतर्क...मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 35 किलो अधबने पटाखे बालू से किए बरामद

उन्नाव, अमृत विचार। बीघापुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवगंज में मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड ने एक घर के पीछे बालू के ढेर में छुपी विस्फोटक सामग्री बरामद की है। विस्फोटक बरामद होने के बाद सुरक्षा उपायों को त्वरित रूप से लागू कर विस्फोटक सामग्री को नष्ट कर दिया गया है। जिले के एक दो मंजिला घर में विस्फोट होने के बाद से पुलिस प्रशासन सतर्क है।

शिवगंज गांव निवासी मुन्ना पुत्र स्व. बाबूलाल आतिशबाजी का काम करता है। मुखबिर की सूचना पर उसके घर के पीछे बालू के ढेर में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री छिपाने की सूचना मिली। सूचना के बाद बीघापुर की पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड और कानूनगो मौके पर पहुंचे और तत्काल जांच शुरू की। 

इस दौरान पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बालू के ढेर के नीचे छुपे हुए बोरियों में करीब 35 किलो बने और अधबने पटाखे मिले। इसके साथ ही पटाखों के साथ-साथ अन्य संभावित विस्फोटक सामग्री भी वहां बरामद की। सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर, सभी विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया। 

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस सामग्री का उपयोग आतिशबाजी के लिए किया जा सकता था, लेकिन इसे उचित तरीके से सुरक्षित किया गया था। विस्फोटक सामग्री की खोज के बाद इलाके में किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका को समाप्त कर दिया गया है। घटना के बाद से पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्यवाही की है।

ये भी पढ़ें- Unnao: सील तोड़कर भवन का प्रयोग करने पर चौकी इंचार्ज ने दर्ज कराई रिपोर्ट...गैंगस्टर की दो अरब से अधिक की संपत्ति पुलिस ने की थी कुर्क

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें