Unnao: सील तोड़कर भवन का प्रयोग करने पर चौकी इंचार्ज ने दर्ज कराई रिपोर्ट...गैंगस्टर की दो अरब से अधिक की संपत्ति पुलिस ने की थी कुर्क
पिछले साल पुलिस ने गैंगस्टर डॉ. नसीम की दो अरब से अधिक की संपत्ति की थी कुर्क
उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ पुलिस चौकी इलाके के अखलॉक नगर निवासी गैंगस्टर, भूमाफिया की पिछले वर्ष दो अरब से अधिक की संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की गई थी। इधर, जाजमऊ चौकी पुलिस को सूचना मिली कि सरकारी सील तोड़कर भवन का प्रयोग किया जा रहा है। जिस पर जाजमऊ चौकी इंचार्ज ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कटरी पीपरखेड़ा स्थित डॉ. नसीम अहमद द्वारा आवासीय प्लाट संख्या 1649, जिसकी कुल रकबा 55.76 बर्ग मीटर है, पर अवैध रूप से कब्जा किया गया। जिस पर पुलिस को इस मामले की सूचना 28 अगस्त को हुई। जिस पर जाजमऊ चौकी इंचार्ज राजीव भदौरिया पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। जहां सरकारी सील तोड़कर भवन का प्रयोग किया जाना पाया गया।
चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने डॉ. नसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं बता दें कि कानपुर केडीए कॉलोनी जाजमऊ निवासी डॉ. नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलॉक अहमद हाल पता अखलॉक नगर थाना गंगाघाट की कि गैंगस्टर के आरोपी पर आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर गंगाघाट क्षेत्र के कटरी पीपरखेड़ा व आसपास के इलाकों में गरीब किसानों की जमीन कब्जा कर उसको प्लाटिंग कर अवैध रूप से बेंचकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा है।
डॉ. नसीम अपने भाई व भतीजे के साथ मिलकर संगठित गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहते हुए आपराधिक कृत्य कारित कर कई संपत्तियों का अर्जन किया गया है। पुलिस ने उसी के तहत इस भूमि संख्या को भी सीज किया था। जिसका प्रयोग होने पर पुलिस ने कार्यवाही की है।