लखीमपुर खीरी : चौकी इंचार्ज व दो सिपाही समेत पांच लोग लूटपाट और मारपीट में फंसे

कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज, एससी एसटी एक्ट भी लगा

 लखीमपुर खीरी : चौकी इंचार्ज व दो सिपाही समेत पांच लोग लूटपाट और मारपीट में फंसे

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर की एलआरपी पुलिस चौकी के तत्कालीन चौकी इंचार्ज, दो सिपाहियों समेत पांच लोग अधिवक्ता से मारपीट, लूटपाट करने के मामले में फंस गए हैं। सदर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर के मोहल्ला कमलापुर निवासी अधिवक्ता जसकरन राज उर्फ जेके राज (एडवोकेट) ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह जनता रक्षक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनका एक प्लाट भंसड़िया में हाईवे से सटा हुआ है, जिसका बैनामा एसडीएम से परमिशन के बाद कराया था, जिसकी नींव 2013 में भरी थी। घटना पहली अक्टूबर की है। वह नींव पर दीवार उठवा रहे थे। इसी बीच प्रापर्टी डीलर गौरव गुप्ता निवासी लखीमपुर व राजेश अग्रवाल निवासी पलिया आये और प्लाट अपना बताते हुए काम रोकने की कोशिश की, लेकिन वह काम कराते रहे। इस पर आरोपी एलआरपी पुलिस चौकी गए। चौकी इंचार्ज जेपी यादव अपने साथ सिपाही हिमांशु तोमर,  अमित यादव के साथ आए। मिस्त्री अमित पासी व रंजीत पासी को पकड़ लिया। जाति सूचक गालियां दी। तभी जेपी यादव ने वकालत कर रहे उनके पुत्र शिवम राज को भी जातिसूचक शब्द कहे। उसे थप्पड़ मारे। प्रापर्टी डीलर के उकसाने पर जेपी यादव, सिपाही हिमांशु तोमर व अमित यादव ने चारों तरफ की दीवार गिरवा दी। पांच बोरी सीमेंट, 5 पेयजल टंकी और 4 तसले लुटवा दिए। उन्होंने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि अगर जमीनी विवाद के कारण उनकी या परिवार की हत्या होती है जिसमें जेपी यादव, हिमांशु तोमर व अमित यादव, गौरव गुप्ता, राजेश अग्रवाल का हाथ होगा। पुलिस की मिली भगत से किसी भी समय अप्रिय घटना घटित कर सकते है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने लूटपाट, मारपीट, एससी एसटी समेत अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।