पटना: खंडहरनुमा मकान से प्रेमी युगल का शव बरामद, युवती का भाई गिरफ्तार
On
पटना। बिहार में पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार की सुबह प्रेमी युगल शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर कुंजवा गांव स्थित खंडहरनुमा मकान से दो लोगों का शव बरामद किया गया। मृतकों की पहचान अवनीश कुमार उर्फ रौशन (22) और प्रतिमा रानी (18) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में प्रतिमा रानी के भाई विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को जांच के लिये बुलाया गया है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-विहिप नेता विकास प्रभाकर की हत्या के मामले में एनआईए ने की पंजाब में छापेमारी