Lucknow-Meerut Vande Bharat Express: एक सितंबर से दौड़ेगी वंदे भारत, जाने क्या है रूट
लखनऊ,अमृत विचार: आगामी एक सितंबर से मेरठ से लखनऊ के बीच वंदेभारत ट्रेन चलनी शुरू हो जायेगी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को इसका उद्घाटन करेंगे। रविवार को यह ट्रेन लखनऊ से रवाना होगी और सोमवार को मेरठ से चलेगी। ट्रेन हफ्ते में केवल छह दिन इस ट्रेन का संचालन किया जायेगा। मंगलवार को इस ट्रेन संचालन ठप रहेगा।
मेरठ से लखनऊ के बीच 459 किमी की दूरी तय करने में इस ट्रेन 7.10 घंटे का समय लगेगा। मुरादाबाद और बरेली में इस ट्रेन का ठहराव तय किया गया है। मेरठ से ट्रेन सुबह 6.35 बजे रवाना होगी और दो घंटो बाद मुरादाबाद में 8.35 बजे पहुंचेगी। 9.56 पर यह ट्रेन बरेली पहुंच जायेगी। बरेली से रवान होने के बाद सीधे लखनऊ दोपहर में 01:45 बजे पहुंच जायेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2.45 बजे लखनऊ से चलेगी जो कि रात दस बजे मेरठ पहुंच जायेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ये मंडल की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है। पिछले साल मई में देहरादून से आनंद विहार के लिए वंदे भारत की शुरुआत की गई थी। इस साल मार्च में देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत का चलाई गई। दोनों ही ट्रेनें अभी भी चल रही है।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार मेरठ और लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। मंगलवार को यह ट्रेन संचालित नहीं की जायेगी। एक सितंबर से लखनऊ से इस ट्रेन का संचालन शुरू होगा। लखनऊ से दोपहर में 2.45 बजे यह ट्रेन रवाना होगी। मेरठ से दो सितंबर दिन सोमवार को सुबह 6.35 बजे यह ट्रेन चलेगी। जल्द ही इसका किराया भी जारी किया जाएगा। रविवार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उदघाटन शनिवार को किया जायेगा। उदघाटन के साथ ही मेरठ से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। आठ कोच की रैक वाली वंदे भारत के स्वागत के लिए मुरादाबाद और बरेली में विशेष आयोजन की तैयारी है।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन का जोदार स्वागत किया जायेगा। इस आयोजन में के लिये लोगों को निमंत्रित किया गया है उद्घाटन वाले दिन के लिए पास जारी किये जा रहे हैं, जिसे लेकर लोग यात्रा फ्री कर सकेंगे।
यह होगा टाइम टेबल
मेरठ से लखनऊ ट्रेन नंबर - 22490
स्टेशन - आगमन- प्रस्थान
मेरठ - ------ - 6:35
मुरादाबाद - 8:35 - 8:40 बजे
बरेली - 9:56 - 9:58
लखनऊ- ----- - 13:45
लखनऊ से मेरठ
स्टेशन - आगमन- प्रस्थान
लखनऊ- --- - 14:45
बरेली- 18:02 - 18:04
मुरादाबाद- 19:32 - 19:72
मेरठ- 22:00 बजे
यह भी पढ़ेः इस चिकित्सा संस्थान में निकलेगी बंपर वैकेंसी, 14 साल बाद होंगी बड़े पैमाने पर भर्तियां