हल्द्वानी: सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक पर मुकदमा, मिली आय से अधिक संपत्ति

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक और भ्रष्टाचारी अधिकारी पर कानून का शिकंजा कस चुका है। ऊधमसिंहनगर में जिला सहकारी बैंक से सेवानिवृत्त हुए बैंक प्रबंधक के पास आय से अधिक संपत्ति मिली है और लगभग दोगुनी। विजिलेंस ने एक साल तक उसकी गोपनीय जांच करने के बाद अब बैंक प्रबंधक राकेश कुमार सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक राकेश कुमार सोनी के खिलाफ वर्ष 2020 में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। आरोप था कि पद पर रहते हुए राकेश कुमार सोनी ने जमकर काली कमाई की। शिकायत पर विजिलेंस ने राकेश के खिलाफ गोपनीय जांच शुरू की और यह जांच करीब एक साल तक चली।

जांच में आरोप सही पाए जाने पर रिपोर्ट शासन को भेजी गई। रिपोर्ट में कहा गया कि राकेश ने करीब 42 प्रतिशत संपत्ति ऐसी है, जो गलत तरीके से अर्जित की गई है। जिसके बाद शासन से खुली जांच की अनुमति मिली। जिसके बाद विजिलेंस ने हल्द्वानी में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सीओ विजिलेंस अनिल मनराल ने बताया कि राकेश के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अ​धिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

संबंधित समाचार