दस कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पर प्राथमिकी : प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से की थी झड़प

ईको गार्डन के बजाए एपी सेन रोड पर सीएचओ कर्मियों ने किया था प्रदर्शन, हुसैनगंज पुलिस ने 10 नामजद व अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर दर्ज की एफआईआर

दस कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पर प्राथमिकी : प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से की थी झड़प

अमृत विचार, लखनऊ। अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम (एएमएस) में बदलाव और स्थायी नौकरी समेत अन्य मांगों के समर्थन में एनएचएम कार्यालय जा रहे सीएचओ कर्मियों (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) बुधवार को की पुलिसकर्मियों से झपड़ हो गई थी। इस पर प्रमुख सचिव ने सख्त रुख अख्तियार कर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। इसके आधार पर हुसैनगंज पुलिस ने 10 नामजद व अन्य प्रदर्शनकारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

 हुसैनगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक सागर खुराना के मुताबिक एपी सेन रोड पर एसोसिएशन आफ कम्युनिटी हेल्थ आफिसर के कर्मचारियो द्वारा अपनी मांगो को लेकर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन ड्यूटी हेतु वह मौजूद थे। तभी काफी अधिक संख्या में सीएचओ कर्मचारी एपी सेन रोड स्थित एनएचएम कार्यालय के बाहर एकत्र हुए, जिनमे से कुछ बाहर खड़े वाहनो से आये है, जिन्होंने सड़क पर बेतरतीब ढंग से वाहनों को लगा दिया। जब उन्हें विनम्रता पूर्वक समझाने का प्रयास किया गया, तो वह जबरन एपी सेन रोड स्थित होटल मोहन के पास एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे ।

इसमें एसोसिएशन आफ कम्युनिटी हेल्थ आफिसर के कर्मचारी के प्रदेश अध्यक्ष हिमालय कुमार, उपाध्यक्ष योगेश, अनिल, जनक, नागेश शर्मा, हितेश कुमार, नित्यम विश्वकर्मा, नितिन चौधरी, शिवकांत शर्मा, अनुभव तिवारी और अन्य कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। उपनिरीक्षक का कहना है कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण क्षेत्र में धारा 163 बीएनएसएस लागू हैं। साथ ही धरना प्रदर्शन हेतु  उच्च न्यायालय के आदेश के अनुक्रम में ईको गार्डन निर्धारित हैं। इसके बाद भी एनएचएम कार्यालय पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया, जिससे एपी सेन रोड तथा चारबाग तक मार्ग अवरुद्ध हो गया। इसमें एम्बुलेंस, विद्यालय आने जाने वाले छात्र छात्राओं व सरकारी कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय जाने हेतु कठिनाइयों का सामना करना पडा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ : खतरे में है कानून के रक्षकों की जान, जर्जर थाना भवनों के बीच गुजर रही रात