हल्द्वानी: मुखानी थानाक्षेत्र में मोटर साइकिल सवारों ने लूटा हाथ से मोबाइल
हल्द्वानी, अमृत विचार। अपराधियों के हौसले बुलंद है। मुखानी थानाक्षेत्र में मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने एक व्यक्ति को पीटकर लूट लिया और फरार हो गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
राजेंद्र नगर राजपुरा निवासी कुनाल आर्या पुत्र कैलाश आर्या ने पुलिस को बताया कि बीती 27 अगस्त की रात करीब सवा 11 बजे के बीच वह क्रियाशाला से मुखानी चौराहे की ओर अपने दोस्त आयुष वर्मा पुत्र विनोद वर्मा निवासी राजपुरा के साथ दोपहिया वाहन से आ रहे थे।
वह केवीएम स्कूल के पास ही पहुंचे थे कि तभी पीछे से आए मोटर साइकिल सवार तीन लुटेरों ने उन्हें रोक लिया। रोकते ही गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। कुनाल को धक्का देकर वह उसके हाथ से आईफोन 15 लूटकर भाग गए। दोनों ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गए।
मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही लुटेरों को भी पकड़ लिया जाएगा।