गोंडा: राज्यसभा सांसद और पूर्व DGP बृजलाल ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान से खरीदा "कंटोला", गिनाए फायदे

सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया वीडियो, लोग कर रहे तारीफ

गोंडा: राज्यसभा सांसद और पूर्व DGP बृजलाल ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान से खरीदा

गोंडा, अमृत विचार। प्रदेश के पूर्व डीजीपी व भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद बृजलाल मंगलवार की शाम जिले के करनैलगंज कस्बे के समीप सड़क किनारे दुकान लगाकर सब्जी बेचने वाले किसानों से सब्जी खरीदते नजर आए।

उन्होंने एक दुकान से कंटोला (खेकसी) की सब्जी खरीदी और साथ के लोगों को उसके फायदे बताए। सांसद ने सड़क किनारे लगी दुकान से सब्जी खरीदने का विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस विडियो को देखकर लोग उनकी सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

बीजेपी सांसद बृजलाल मंगलवार की शाम को गोंडा से लखनऊ जा रहे थे। कर्नलगंज कस्बे के आगे सड़क किनारे सकरौरा चौराहे पर उन्होंने किसानों को सब्जी की दुकान लगाए देखा तो रुक गए। एक दुकान पर पहुंचकर उन्होंने कंटोला (खेकसी) की सब्जी खरीदी और फिर साथ के लोगों को उसके फायदे भी गिनाए।

इस दौरान भाजपा सांसद बिना किसी सुरक्षा व लाव लश्कर के नजर आ रहे हैं। सब्जी खरीदने का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर लोग उनके सादगी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-28 अगस्त का इतिहास: आज ही के दिन फोर्ब्स ने मायावती को दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं में किया था शुमार

 

ताजा समाचार

कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव