गोंडा: राज्यसभा सांसद और पूर्व DGP बृजलाल ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान से खरीदा "कंटोला", गिनाए फायदे

सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया वीडियो, लोग कर रहे तारीफ

गोंडा: राज्यसभा सांसद और पूर्व DGP बृजलाल ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान से खरीदा

गोंडा, अमृत विचार। प्रदेश के पूर्व डीजीपी व भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद बृजलाल मंगलवार की शाम जिले के करनैलगंज कस्बे के समीप सड़क किनारे दुकान लगाकर सब्जी बेचने वाले किसानों से सब्जी खरीदते नजर आए।

उन्होंने एक दुकान से कंटोला (खेकसी) की सब्जी खरीदी और साथ के लोगों को उसके फायदे बताए। सांसद ने सड़क किनारे लगी दुकान से सब्जी खरीदने का विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस विडियो को देखकर लोग उनकी सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

बीजेपी सांसद बृजलाल मंगलवार की शाम को गोंडा से लखनऊ जा रहे थे। कर्नलगंज कस्बे के आगे सड़क किनारे सकरौरा चौराहे पर उन्होंने किसानों को सब्जी की दुकान लगाए देखा तो रुक गए। एक दुकान पर पहुंचकर उन्होंने कंटोला (खेकसी) की सब्जी खरीदी और फिर साथ के लोगों को उसके फायदे भी गिनाए।

इस दौरान भाजपा सांसद बिना किसी सुरक्षा व लाव लश्कर के नजर आ रहे हैं। सब्जी खरीदने का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर लोग उनके सादगी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-28 अगस्त का इतिहास: आज ही के दिन फोर्ब्स ने मायावती को दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं में किया था शुमार

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें