रामपुर: स्कूल में वैक्सीनेशन से 10 छात्राओं की हालत बिगड़ी; टीकाकरण करने आई टीम के उड़े होश, परिजनों ने किया हंगामा

सुधार होने पर 9 छात्राओं को घर भेज दिया जबकि एक की हालत में सुधार न होने पर उसे अस्पताल में भर्ती रखा गया है 

रामपुर: स्कूल में वैक्सीनेशन से 10 छात्राओं की हालत बिगड़ी; टीकाकरण करने आई टीम के उड़े होश, परिजनों ने किया हंगामा

सैफनी (रामपुर), अमृत विचार। जापानी इंसेफेलाइटिस के टीकाकरण के दौरान चंद्रपुर कलां गांव के स्कूल में 10 छात्राओं की हालत बिगड़ गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। सभी छात्राओं को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी भेजा गया। चिकित्सकों ने छात्राओं को भर्ती कर उनका प्राथमिक उपचार किया। हालत में सुधार होने पर 9 छात्राओं को घर भेज दिया गया। जबकि एक का अभी भी उपचार किया जा रहा है।

मंगलवार को क्षेत्र के चंद्रपुर कलां गांव के आदर्श पब्लिक स्कूल में जापानी बुखार की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया गया था। स्कूल के 250 बच्चों का टीकाकरण होना था। लगभग 120 बच्चों को टीके लगा दिए गए थे। इस दौरान 10 छात्राओं की हालत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर में छात्राओं ने पेट दर्द, सिर दर्द, हाथ-पैर ठंडे होने और चक्कर आने की शिकायत की। इससे शिक्षकों और टीकाकरण करने आई टीम के होश उड़ गए।

उन्होंने टीकाकरण रोक दिया और छात्राओं को तुरंत पीएचसी भेजा दिया। यहां से उन्हें सीएचसी शाहबाद ले गए और भर्ती करा दिया। उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर चिकित्सकों ने 9 छात्राओं को घर भेज दिया। प्रधानाचार्य रामनिवास ने बताया कि कक्षा 6 की 12 वर्षीया छात्रा रेखा का अभी भी उपचार किया जा रहा है। छात्राओं की हालत बिगड़ने की सूचना पर उनके परिजन भी स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। मामला बढ़ता देख एएनएम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को शांत किया।

जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के लिए टीककारण अभियान चलाया जा रहा है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। यह टीका बिल्कुल सुरक्षित है। चंद्रपुर कलां गांव में स्कूल के बच्चे इंजेक्शान देखकर घबरा गए। ग्लूकोज एवं अन्य तरह की दवा देने के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया है। दिमागी बुखार से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। - मोहित रस्तोगी, चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी, शाहबाद

यह भी पढ़ें- Etawah: सूदखोरों से परेशान किसान परिवार ने पिया जहर; तीन लोगों की मौत से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

 

ताजा समाचार

बहराइच: सीएचसी में मंडलायुक्त का छापा, कर्मचारियों में हड़कंप...कार्रवाई के दिए निर्देश 
कासगंज : जिला कारागार में अल्फाबेट के अनुसार मिलेंगे बंदियों को बैरक
Kanpur: अब IPL की तर्ज पर होगा KPL, टूर्नामेंट के लिए रखा गया इतने करोड़ का बजट...रणजी फार्मेट में होगी KDMA लीग
MPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: पवार ने मुख्यमंत्री शिंदे को लिखा पत्र, बैठक बुलाने का आग्रह किया
Kanpur: नगर निगम में भ्रष्टाचार में दबीं फाइलें, लोग वर्षों से काट रहे चक्कर, मृतकों के भी इतने मामले शामिल...
मोदी सरकार-3 के 100 दिन पूरे, कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- पीएम के पास देश की समस्याओं से निपटने के लिए कोई विजन नहीं