रामपुर: स्कूल में वैक्सीनेशन से 10 छात्राओं की हालत बिगड़ी; टीकाकरण करने आई टीम के उड़े होश, परिजनों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

सुधार होने पर 9 छात्राओं को घर भेज दिया जबकि एक की हालत में सुधार न होने पर उसे अस्पताल में भर्ती रखा गया है 

सैफनी (रामपुर), अमृत विचार। जापानी इंसेफेलाइटिस के टीकाकरण के दौरान चंद्रपुर कलां गांव के स्कूल में 10 छात्राओं की हालत बिगड़ गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। सभी छात्राओं को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी भेजा गया। चिकित्सकों ने छात्राओं को भर्ती कर उनका प्राथमिक उपचार किया। हालत में सुधार होने पर 9 छात्राओं को घर भेज दिया गया। जबकि एक का अभी भी उपचार किया जा रहा है।

मंगलवार को क्षेत्र के चंद्रपुर कलां गांव के आदर्श पब्लिक स्कूल में जापानी बुखार की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया गया था। स्कूल के 250 बच्चों का टीकाकरण होना था। लगभग 120 बच्चों को टीके लगा दिए गए थे। इस दौरान 10 छात्राओं की हालत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर में छात्राओं ने पेट दर्द, सिर दर्द, हाथ-पैर ठंडे होने और चक्कर आने की शिकायत की। इससे शिक्षकों और टीकाकरण करने आई टीम के होश उड़ गए।

उन्होंने टीकाकरण रोक दिया और छात्राओं को तुरंत पीएचसी भेजा दिया। यहां से उन्हें सीएचसी शाहबाद ले गए और भर्ती करा दिया। उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर चिकित्सकों ने 9 छात्राओं को घर भेज दिया। प्रधानाचार्य रामनिवास ने बताया कि कक्षा 6 की 12 वर्षीया छात्रा रेखा का अभी भी उपचार किया जा रहा है। छात्राओं की हालत बिगड़ने की सूचना पर उनके परिजन भी स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। मामला बढ़ता देख एएनएम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को शांत किया।

जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के लिए टीककारण अभियान चलाया जा रहा है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। यह टीका बिल्कुल सुरक्षित है। चंद्रपुर कलां गांव में स्कूल के बच्चे इंजेक्शान देखकर घबरा गए। ग्लूकोज एवं अन्य तरह की दवा देने के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया है। दिमागी बुखार से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। - मोहित रस्तोगी, चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी, शाहबाद

यह भी पढ़ें- Etawah: सूदखोरों से परेशान किसान परिवार ने पिया जहर; तीन लोगों की मौत से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज