कासगंज : सुहाना होगा वाया कासगंज से अहमदाबाद, दानापुर का सफर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अतिरिक्त भीड़ के चलते रेलवे ने लिया स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय

कासगंज, अमृत विचार। अतिरिक्त भीड़ के चलते रेलवे ने अब यात्रियों के लिए सहुलियत देने का निर्णय लिया है। वाया कासगंज, अहमदाबाद, दानापुर के बीच एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। अगले सप्ताह से निर्धारित समय अवधि तक इस ट्रेन का संचालन सुनिश्चित किया गया है। रेलवे ने समय सारिणी भी जारी कर दी है।

ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद, दानापुर विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान कर नडियाद से 10.02 बजे, छायापुरी से 10.40 बजे, रतलाम से 15.00 बजे, कोटा से 18.30 बजे, सवाई माधोपुर से 19.37 बजे, गंगापुर सिटी से 20.20 बजे, हिण्डौन सिटी से 21.00 बजे, भरतपुर से 22.05 बजे, दूसरे दिन मथुरा से 00.15 बजे, कासगंज से 02.00 बजे, फर्रूखाबाद से 03.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 07.20 बजे, लखनऊ से 09.20 बजे, सुल्तानपुर से 12.20 बजे, जौनपुर सिटी से 13.47 बजे, वाराणसी से 15.50 बजे, पं० दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 16.55 बजे, बक्सर से 18.12 बजे तथा आरा से 19.22 बजे छूटकर दानापुर 20.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आरा से 00.29 बजे, बक्सर से 01.16 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 03.15 बजे, वाराणसी से 04.35 बजे, जौनपुर सिटी से 06.16 बजे, सुल्तानपुर से 08.20 बजे, लखनऊ से 12.05 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.55 बजे, फर्रूखाबाद से 16.26 बजे, कासगंज से 18.15 बजे, मथुरा से 20.25 बजे, भरतपुर से 22.37 बजे, हिण्डौन सिटी से 23.19 बजे, गंगापुर सिटी से 23.47 बजे, तीसरे दिन सवाई माधोपुर से 00.24 बजे, कोटा से 01.40 बजे, रतलाम से 05.10 बजे, छायापुरी से 09.05 बजे तथा नडियाद से 10.07 बजे, छूटकर अहमदाबाद 11.10 बजे पहुंचेगी।इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4, एलएसएलआरडी के 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।

रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन से निर्धारित समय अवधि तक अपनी समय सारिणी के अनुसार संचालित की जाएगी। यात्रियों की सुविधा के मददेनजर इस ट्रेन का संचालन होगा। -राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज्जतनगर मंडल।

संबंधित समाचार