बरेली : आंवला में एक हजार करोड़ की लागत से दूध फैक्ट्री का करा रहे निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह बोले-समस्त जनपदों के पशुपालकों को मिलेगा लाभ

बरेली, अमृत विचार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आंवला वासियों को बड़ी सौगात मिली है। आंवला के युवाओं को रोजगार मिलने के साथ क्षेत्र के किसानों को भी समृद्धि मिलेगी। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को गोआश्रय स्थल मऊ चन्दपुर एवं कान्हा गोशाला में गोमाता पूजन कार्यक्रम के दौरान कहा, आंवला में 1000 करोड़ की दूध की फैक्ट्री स्थापित कराई जा रही है। कार्य चल रहा है, जिसका लाभ समस्त जनपदों के पशुपालकों को मिलेगा।

गोआश्रय स्थल मऊ चन्दपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पशुधनमंत्री ने कहा कि गोशाला में गोबर के लट्ठे बनाने के लिए गौकाष्ठ मशीन लगवाए के निर्देश दिए। गोमाता की पूजा कर पूड़ी, गुड़, केला खिलाया। इस अवसर पर भजन और कीर्तन के कार्यक्रम भी हुए। गौ संरक्षण केंद्र मऊ चन्दपुर का संचालन गैर सरकारी संगठन श्री खाटू श्याम गोसेवा समिति रामनगर कर रही है। कार्यक्रम में चेयरमैन आंवला आबिद अली, पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना, ब्लॉक प्रमुख रामनगर प्रतिनिधि मित्र पाल सिंह, कथावाचक देवकीनंदन शास्त्री, ऊषा शटीजा, राम निवास मौर्य, वेद प्रकाश यादव, मनीष कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे। मंच से उन्होंने आम जनमानस से निवेदन किया कि गोवंशीय पशुओं को छुट्टा ना छोड़े और प्रत्येक परिवार एक गाय का पालन अवश्य करें।

संबंधित समाचार