बदायूं: छत पर सो रहा था परिवार, घर से नकदी समेत तीन लाख की चोरी
मुजरिया क्षेत्र के गांव कौल्हाई निवासी हरप्रसाद के घर को बनाया निशाना
बदायूं/मुजरिया, अमृत विचार। गर्मी के चलते एक परिवार घर की छत पर सो रहा था। रात में चोरों ने घर पर हाथ साफ कर लिया। बक्से खंगाले। नकदी समेत लगभग ढाई-तीन लाख के जेवर चोरी करके ले गए। सुबह परिवार के जागने पर सामान फैला मिला तो चोरी का पता चला। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित ने तहरीर देर खुलासे की मांग की है।
थाना मुजरिया क्षेत्र में दिल्ली राजमार्ग स्थित गांव कौल्हाई निवासी हरप्रसाद पुत्र कल्याण का परिवार रविवार रात गर्मी ज्यादा होने की वजह से आराम पाने लिए छत पर सोया था। हरप्रसाद के अनुसार रात में चोर उनके घर में घुस आए। कमरे में रखे बक्सों का ताला तोड़ दिया। जिसमें रखे एक लाख 15 हजार रुपये नकद, तीन जोड़ी तोड़ियां, पाजेब, कानों के सोने के कुंडल, नाक की लौंग, कंगन, कमरबंद, बिछुआ आदि लगभग ढाई से तीन लाख रुपये के जेवर चोरी करके ले गए। सुबह जागने पर चोरी की जानकारी हुई तो डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। हरप्रसाद ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी ने दिल्ली से रुपये भेजे थे। बैंक का अवकाश होने की वजह से रुपये जमा नहीं कर सके थे। चोरी के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पिछले एक महीने में मुजरिया थाना क्षेत्र में सिलारपुर के मंदिर से पीतल के दर्जनों घंटे, दो गांवों से भैंस चोरी हो चुकी हैं लेकिन पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस की कार्रवाई आश्वासन तक ही सीमित है। थानाध्यक्ष आरती कौशिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
