अंबेडकरनगर: जल शक्ति मंत्री ने की घायल ई रिक्शा चालक की मदद, प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया अस्पताल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को जनपद में प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों तहत सुभाष वर्मा मंडल अध्यक्ष के आवास ग्राम पीठापुर, विकासखंड कटेहरी जा रहे थे। तभी रास्ते में न्योतरिया मोड़ के पास एक ई रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसका चालक सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा था।

मंत्री का काफिला गुजर रहा था तभी अचानक से मंत्री ने घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति को देखा और काफिला रुकवाकर तत्काल उसकी स्थिति को देखते हुए पुलिस व एंबुलेंस बुलाकर उस घायल व्यक्ति को कार्यकर्ताओं के साथ प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

मंत्री ने सीएमओ डॉ. राज कुमार को फोन पर घायल चालक को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. रजनीश सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Jammu-Kashmir Assembly Elections: भाजपा ने जारी की 44 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

संबंधित समाचार