गोंडा: 10 रुपये का प्रलोभन देकर बच्चों को लड़ाने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित, BEO की रिपोर्ट पर BSA ने की कार्रवाई

गोंडा: 10 रुपये का प्रलोभन देकर बच्चों को लड़ाने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित, BEO की रिपोर्ट पर BSA ने की कार्रवाई

गोंडा, अमृत विचार। नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय रेहली में 10-10 रुपये का प्रलोभन देकर बच्चों के बीच‌ मारपीट कराने वाले प्रधानाध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। बीईओ की रिपोर्ट पर  बीएसए ने कार्रवाई की है। निलंबित प्रधानाध्यापक को रेहली से हटाकर प्राथमिक विद्यालय सरायखत्री से संबद्ध किया गया है। मामले की जांच वजीरगंज के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गयी है। 

नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय रेहली के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव ने 10 रुपये का प्रलोभन देकर दो बच्चों के बीच मारपीट करा दी थी। इस मार पीट में सौरभ नाम का एक छात्र गंभार रूप से घायल हो गया था। उनके पिता घनश्याम ने मामले की शिकायत पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की थी।

बीएसए ने नवाबगंज के खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच का निर्देश दिया था। बीते बृहस्पतिवार को खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पांडेय ने स्कूल पहुंच कर बच्चें कै बयान दर्ज किया था। जांच के दौरान बच्चों ने प्रधानाध्यापक पर मारपीट करने व शारीरिक दंड देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे।

बीईओ ने अपनी जांच रिपोर्ट बीएसए को भेजी थी। बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए अतुल तिवारी ने प्रधानाध्यापक अशोक यादव को निलंबित कर दिया है।  बीएसए ने बताया कि निलंबित प्रधानाध्यापक को रेहली से हटाकर प्राथमिक विद्यालय सरायखत्री से संबद्ध किया गया है। मामले की जांच वजीरगंज के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गयी है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: नवागत CDO अंकिता जैन ने संभाला कार्यभार, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहेगा जोर

ताजा समाचार

कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव