Kanpur: प्राइवेट कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत; कमरे में मिली जली हुई बीड़ी व शराब की खाली बोतलें

Kanpur: प्राइवेट कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत; कमरे में मिली जली हुई बीड़ी व शराब की खाली बोतलें

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में शुक्रवार देर रात घर में सोते प्राइवेट कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में बेड पर जल कर मौत हो गई। तड़के सुबह पड़ोसियों ने कमरे से धुंआ निकलते देख परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित किए। मृतक के कमरे से शराब की चार बोतल व जली हुई बीड़ी बरामद हुई। 

बर्रा-5 निवासी सोनेलाल ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी विमला तीन बेटियां है, जिनमें से दो की शादी हो चुकी। साथ ही इकलौता बेटा विपिन वर्मा (32) प्राइवेट कंपनी में काम करता था। विपिन के मौसा रामलखन ने बताया कि वह शराब का लती था। शुक्रवार रात को वह खाना खाने के बाद घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में सोने चला गया। 

शनिवार सुबह करीब 6 बजे पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता हुआ देख परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो विपिन का बिस्तर पर जला हुआ शव पड़ा था। परिजनों की सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुला कर साक्ष्य एकत्रित किए। 

थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि कमरे में शराब की 4 खाली बोतलें मिली। साथ ही बीड़ी व सिगरेट के जले हुए टुकड़े मिले। वहीं कमरे में बिस्तर के अलावा अन्य कोई सामान जला हुआ नहीं मिला। आशंका है कि युवक नशे की हालत में बिस्तर पर बीड़ी पीने के दौरान आग लगने से उनकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कड़ी निगरानी में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा; दूसरे दिन इतने हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा...

 

ताजा समाचार

कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव