उत्तरकाशी: इस वजह से दुकान में ही कराना पड़ा महिला का प्रसव

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

उत्तरकाशी, अमृत विचार। एक तरफ बारिश दूसरी तरफ गर्भवती महिला...ऐसे में प्रसव के लिए नजदीकी अस्पताल में सुविधा न मिल पाना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं। 

मामला यमुनोत्री धाम से लगे राना चट्टी स्थित अस्पताल से सामने आ रहा है जहां समय पर उचित व्यवस्था न मिलने पर गर्भवती महिला ने दुकान की गैलरी में बच्ची को जना। वहीं महिला के पेट में अभी एक बच्चा होने की संभावना और जताई जा रही है मतलब यह कि बच्चे जुड़वा होने की संभावना है। बहरहाल इस प्रकरण के बाद सरकारी दावों की पोल सड़क पर आ खड़ी हुई है जो चौराहे पर  चिल्ला-चिल्लाकर सुविधाओं और बड़े-बड़े दावों की पोल खोल रही है।

बताया जा रहा है कि यमुनोत्री क्षेत्र से लगे गीठ पट्टी के बनास गांव की गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने राना चट्टी एएनएम सेंटर में भर्ती कराया। लेकिन यहां उन्हें एएनएम ही नहीं मिली। इसके बाद वह महिला को बड़कोट लेकर जाने लगे। तभी रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ गई।

परिजनों ने महिला को एक दुकान में बैठाया, जहां महिला ने बेटी को जन्म दिया। इस बीच आसपास लोग एकत्रित हुए और 108 को सूचना दी। और महिला को 108 के माध्यम से बड़कोट भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार