बागेश्वर: कौसानी में होम स्टे योजना का लाभ बाहरी लोगों को देने का आरोप
बागेश्वर, अमृत विचार। व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष बबलू नेगी ने कौसानी में होम स्टे योजना में धांधली की आशंका जताई है। कहा कि बाहरी राज्य के लोग यहां पर होम स्टे की योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने इसकी जांच की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
व्यापार संघ अध्यक्ष बबलू नेगी ने कहा कि कौसानी में बाहरी राज्य के लोग अपने आवास के नाम पर एक या दो नाली भूमि खरीद रहे हैं तथा इसमें आवास बना रहे हैं। इसके बाद उनके द्वारा होम स्टे संचालित किया जा रहा है तथा सरकार की सब्सिडी को डकारा जा रहा है।
जबकि यह योजना मात्र उत्तराखंड के लोगों के लिए हैं। कौसानी में कई बाहरी क्षेत्र के लोग इस योजना का लाभ उठाकर यहां के बेरोजगारों का हक छीन रहे हैं। इससे स्थानीय होटल व्यवसायियों को भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने जनपद में संचालित होम स्टे की जांच करने व उनके मानचित्रों की जांच की मांग की है। कहा कि यदि उनकी मांग न मानी गई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
