मुरादाबाद : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस भर्ती की पहली पाली की परीक्षा समाप्त, डीएम-एसएसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पुलिस भर्ती परीक्षा की निगरानी के लिए केंद्रों पर पहुंचे जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल

मुरादाबाद। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 26 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शुरू हुई। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने केंद्रों पर पहुंच कर व्यवस्था की निगरानी की। खुद जिलाधिकारी अनुज सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने भी महानगर के कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर इंतजाम देखा और परीक्षा की शुचिता बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने का निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों और स्थानीय अधिकारियों को दिया।

प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह प्रशासनिक नोडल अधिकारी हैं। उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट, अपर सिटी मजिस्ट्रेट के अलावा उप जिलाधिकारी सदर भी मानीटरिंग कर नकल विहीन, शांतिपूर्ण परीक्षा कराने में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें : UP Police Exam 2024 : मुरादाबाद में अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा में दिया गया प्रवेश, लगी रही कतार

संबंधित समाचार