UP Police Constable Exam 2024: कानपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली पाली समाप्त...69 केंद्रों पर एसटीएफ व क्राइम ब्रांच का डेरा

एक पाली में 25,800 अभ्यर्थी, सीसीटीवी से लैस सभी केंद्र

UP Police Constable Exam 2024: कानपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली पाली समाप्त...69 केंद्रों पर एसटीएफ व क्राइम ब्रांच का डेरा

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 शहर में 05 दिनों तक 2 पालियों में हो रही। प्रथम फेस में 23,24,25 अगस्त व दूसरे फेज में 30,31 अगस्त को 69 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित हुई।

पुलिस कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन में सर्वाधिक 26 परीक्षा केन्द्र है। कुल 10 पालियों में परीक्षा होगी। प्रत्येक पाली में 25,800 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा केंद्र में हर कमरा, गेट, सीसीटीवी से लैस है। एडमिट कार्ड व आईडी कार्ड चेकिंग, मेटल डिटेक्टर, फ्रिस्किंग, जमा तलाशी व बायोमेट्रिक से अभ्यर्थियों को गुज़रना होगा। केंद्रों पर एसटीएफ के साथ क्राइम ब्रांच ने डेरा जमा लिया है। शहर में पहली पाली की परीक्षा समाप्त हो गई।

UP Police Constable Exam 2024 कानपुर

परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए अफसर

परीक्षा केंद्रों पर 1 जनपदीय नोडल अधिकारी, 1 सहायक नोडल अधिकारी, 4 जोन नोडल अधिकारी, 4 जोन सहायक नोडल अधिकारी, 10 राजपत्रित सेक्टर पुलिस अधिकारी, 69 प्रभारी केंद्र, 69 प्रभारी कंट्रोल रूम नियुक्त किए गए हैं। 

5 डीसीपी समेत 1466 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात

परीक्षा कराने की जिम्मेदारी 5 पुलिस उपायुक्त, 5 अपर पुलिस उपायुक्त, 10 सहायक पुलिस आयुक्त, 59 निरीक्षक, 298 उपनिरीक्षक, 760 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल को दी गई है।
 
अभ्यर्थी ध्यान रखें...

- परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पूर्व केंद्र पर पहुंचना होगा। 
- परीक्षा से 30 मिनट पूर्व प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।
- जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र में आधार नंबर नहीं दिया है, उन्हें सत्यापन के लिए केंद्र पर 2 घंटे पहले पहुंचना होगा।
- सभी को प्रवेश पत्र, एक पहचान दस्तावेज (ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) और एक काला या नीला बॉल पॉइंट पेन लाना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें- UP Police Constable Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा आज...कानपुर को जाम से बचाने के लिए रूट डायवर्जन, इन रास्तों से होकर न गुजरें

ताजा समाचार

MPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: पवार ने मुख्यमंत्री शिंदे को लिखा पत्र, बैठक बुलाने का आग्रह किया
Kanpur: नगर निगम में भ्रष्टाचार में दबीं फाइलें, लोग वर्षों से काट रहे चक्कर, मृतकों के भी इतने मामले शामिल...
मोदी सरकार-3 के 100 दिन पूरे, कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- पीएम के पास देश की समस्याओं से निपटने के लिए कोई विजन नहीं
'आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि यह कभी बाहर न आ सके', किश्तवाड़ में बोले अमित शाह
अमेठी: दबंगों ने घर में घुसकर पुजारी और उसके परिवार पर किया जानलेवा हमला, हिरासत में एक आरोपी
मुंबई: अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती ने किए 'लालबागचा राजा' के दिव्य दर्शन