नारायन बिल्डटेक ग्रुप की कॉलोनी पर चला एलडीए का बुलडोजर

25 बीघा में नियमविरुद्ध निर्माण करने पर किया ध्वस्त, एलडीए ने फैमिली बाजार समेत छह निर्माण किए सील

नारायन बिल्डटेक ग्रुप की कॉलोनी पर चला एलडीए का बुलडोजर

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बीकेटी में नारायन बिल्डटेक ग्रुप द्वारा 25 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा गोमती नगर, चिनहट व ठाकुरगंज क्षेत्र में फैमिली बाजार समेत छह निर्माण नियमविरुद्ध करने पर सील किए।

गुरुवार को उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रतर्वन जोन-4 में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में टीम पुलिस बल के साथ सीतापुर रोड पहुंची। पेट्रोल पम्प के पास लगभग 25 बीघा में नारायन बिल्डटेक ग्रुप के निदेशक द्वारा अनियोजित तरीके से विकसित की जा रही कालोनी की जांच की। निर्माण का प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत नहीं मिला। विहित न्यायालय के आदेश पर बुलडोजर चलाकर सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल समेत अन्य निर्माण ध्वस्त किया गया। टीम में अवर अभियंता भरत पांडेय व प्रमोद कुमार पांडेय शामिल रहे।

वहीं, प्रवर्तन जोन-1 अंतर्गत गोमती नगर विस्तार में एम्मार कालोनी में परमजीत सिंह व अन्य द्वारा लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर नियमविरुद्ध भवन निर्माण करके फैमिली बाजार संचालित करने पर टीम ने सील कर दिया। इसी जोन के चिनहट में हासेमऊ पेट्रोल पम्प के पास लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर आशुतोष मिश्रा, साहिल सिद्दीकी व अन्य द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत के बना रहे पांच मंजिला व्यावसायिक काॅम्पलेक्स निर्माण सील किया गया।

इसी तरह जीशान व अन्य द्वारा चिनहट के निजामपुर, मल्हौर में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में दुकानों का निर्माण, गोमती नगर के विजयंत नगर खंड में नागेन्द्र बहादुर सिंह व अन्य द्वारा लगभग 300 वर्गमीटर में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत का निर्माण, गोमती नगर विस्तार के विज्ञान खंड में छोटा भरवारा क्रासिंग के पास मोहम्मद एजाज व अन्य द्वारा 250 वर्गमीटर में बनाया जा रहा चार मंजिला अपार्टमेंट सील किया गया। इसके अलावा प्रवर्तन जोन-7 अंतर्गत ठाकुरगंज में रिंग रोड पर लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर परवेज हसन व अन्य द्वारा कराया जा रहा व्यावसायिक काॅम्पलेक्स निर्माण सील किया गया।

यह भी पढ़ें- यूर्जस की हिमाकत : उप-मुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य के फर्जी अकांउट से भ्रामक पोस्ट