रुद्रपुर: फिटनेस सेंटर की अनियमितता के खिलाफ भड़के ट्रांंसपोर्टर
रुद्रपुर, अमृत विचार। वाहन फिटनेस सेंटर की अनियमितता के खिलाफ ऊधमसिंह नगर ट्रांसपोर्ट संघर्ष समिति ने विरोध जुलूस निकाला और एआरटीओ कार्यालय का घेराव किया। साथ ही एआरटीओ चक्रपाणि मिश्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। उनका कहना था कि वर्तमान फिटनेस सेंटर को बंद कर पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए।
गुरुवार को कांग्रेस नेता हरीश पनेरु, व्यापारी नेता संजय जुनेजा सहित बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर गांधी पार्क में एकत्र हुए और जुलूस की शक्ल में एआरटीओ कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान उनका कहना था कि प्रदेश सरकार द्वारा वाहन फिटनेस के लिए हल्द्वानी व रुद्रपुर में सेंटर खोले गए थे। जिसमें घोर अनियमितता, गुंडागर्दी और अवैध वसूली होने लगी थी। आंदोलन के बाद हल्द्वानी का फिटनेस सेंटर बंद कर दिया गया, लेकिन रुद्रपुर का अभी संचालित है।
उन्होंने सीएम से फिटनेस सेंटर को बंद कर पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग उठाई है। ताकि मनमानी व अवैध वसूली बंद हो सके। इसमें सरकारी मशीनरी का भी हस्तक्षेप रहे। उन्होंने आगाह किया कि यदि उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो संघर्ष समिति आंदोलन जारी रखेगी। इस अवसर पर डॉ. केदार पलड़िया, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राय, सतीश चंद्र, राजेश जोशी, महेश पांडे, भारत भूषण, बृजेश तिवारी, भूपाल नयाल आदि मौजूद रहे।
