जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: फारूख ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ़्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए उनकी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है। अब्दुल्ला ने यहां कहा कि गठबंधन पर पूरी सहमति बन गयी है और ईश्वर की कृपा से यह अच्छी तरह से चलेगा। 

उन्होंने कहा ,“ गठबंधन को लेकर दोनों दलों ने फैसला कर लिया है जो आज शाम तक मंजूर हो जाएगा। गठबंधन सभी 90 सीटों के लिए किया गया है।” उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितम्बर से एक अक्टूबर तक तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। 

ये भी पढ़ें- दिग्गज नेता श्याम रजक ने RJD से दिया इस्तीफा, कहा- मैं रिश्तेदारी निभा रहा था और आप...

संबंधित समाचार