रामपुर : चाइनीज मांझे से दो बाइक सवार युवकों की कटी गर्दन, लगे टांके

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अजीतपुर चौराहे पर दो बाइक सवारों की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई। जिससे दोनों की गर्दन में टांके आए है। 

पटवाई से जाकिर हुसैन अपने भाई सादिक अहमद जोकि ज्वालानगर की ओर जा रहे थे। इसी बीच अचानक अजीतपुर चौराहे पर गर्दन पर मांझा गिर गया। जिससे दोनों भाई घायल हो गए। यह देख मौके पर राहगीर एकत्र हो गए। आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।डॉ.लखवीर सिंह ने बताया कि मांझे की चपेट में आने से दोनों को चोटें आई हैं। दोनों को उपचार के लिए सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढे़ं : भारत बंद को लेकर रामपुर में पुलिस अलर्ट, आंबेडकर पार्क में बसपा पदाधिकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

संबंधित समाचार