LDA की बड़ी कार्रवाई: कॉलोनी निर्माण ध्वस्त, पांच मंजिला कॉम्पलेक्स सील, जानें वजह

एलडीए ने दुबग्गा व सुल्तानपुर रोड पर चलाया अभियान, बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण करने पर हुई कार्रवाई

LDA की बड़ी कार्रवाई: कॉलोनी निर्माण ध्वस्त, पांच मंजिला कॉम्पलेक्स सील, जानें वजह

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दुबग्गा में पांच मंजिला व्यवसायिक कॉम्पलेक्स सील कर दिया। वहीं, सुल्तानपुर रोड पर निर्माणाधीन भवन समेत बिना मानचित्र स्वीकृति के कॉलोनी निर्माण ध्वस्त किया। बुधवार को उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 के अंतर्गत जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के साथ टीम पुलिस बल के साथ गोसाईंगंज पहुंची।

टीम ने सुल्तानपुर रोड स्थित ग्राम-पहाड़नगर टिकरिया के पास पांच बीघा क्षेत्रफल में आशीष अवस्थी व अन्य द्वारा कॉलोनी निर्माण करते पाया। जांच करने पर प्राधिकरण से स्वीकृत तलपट मानचित्र नहीं मिला। इस पर बुलडोजर से निर्माण ध्वस्त कर दिया। इसी स्थल पर बनाए गए कुछ भवन भी तोड़े गए।

वहीं, प्रवर्तन जोन-7 के अंतर्गत दुबग्गा में बेगरिया रोड पर टीम को लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में मोहम्मद इब्राहिम व अन्य द्वारा लोअर ग्राउंड फ्लोर, अपर ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल, द्वितीय तल व तृतीय तल पर दुकानें, शोरूम, कार्यालय व भवन आदि का निर्माण मिला। इस व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत न कराने पर टीम ने सील कर किया।

यह भी पढ़ें- UP News: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए Good News, दीपावली और छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन

ताजा समाचार