कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी का समय बदला, कई ट्रेनों के रूट बदले गए...यहां पढ़ें ट्रेनों की नई टाइमिंग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संख्या 22442 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में संशोधन किया है। दूसरी ओर रेलवे प्रशासन ने टूंडला-आगरा किला खंड के कुबेरपुर स्टेशन पर एआई/यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया है। 

उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर-चित्रकूट धाम इंटर सिटी का नया समय 26 अगस्त से लागू होगा। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से अभी ये ट्रेन सुबह 6.30 बजे चलती है लेकिन 26 अगस्त से ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल से सुबह 6.45 बजे चलेगी। सरसौल 7.10 बजे, औंग 7.28 बजे, बिंदकी रोड 7.39 बजे, फतेहपुर 7.58 बजे, खागा 8.30 बजे, सिराथू 8.53 बजे, भरवारी 9.13 बजे, प्रयागराज 9.45 बजे, शंकरगढ़ 10.45 बजे, मानिकपुर जंक्शन 11.58 बजे एवं चित्रकूट धाम दोपहर 12.45 बजे पहुंचेगी।

वहीं रेलवे प्रशासन ने टूंडला-आगरा किला खंड के कुबेरपुर स्टेशन पर एआई/यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया है। उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 09405 साबरमती-पटना ट्रेन 27 अगस्त को बयाना, पथौली, आगरा छावनी, उदीमोड़, इटावा होते हुए चलेगी। 

प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 09447 अहमदाबाद-पटना ट्रेन 21 और 28 अगस्त को, प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली 03409 मालदा टाउन-खातीपुरा 23 अगस्त को, प्रत्येक शुक्रवार 09569 राजकोट-बरौनी 23 अगस्त को, प्रत्येक रविवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 9196 मऊ बड़ोदरा एक्सप्रेस 25 अगस्त को, प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनल 26 अगस्त को और प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को चलने वाली 12948 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 28 अगस्त को वाया  बयाना, पथौली, आगरा छावनी, उदीमोड़, इटावा होते हुए चलेगी।

यह भी पढ़ें- कानपुर से हैदराबाद के लिए इस दिन से शुरू होगी फ्लाइट...180 सीटर विमान सप्ताह में इतने दिन भरेगा उड़ान

 

संबंधित समाचार