बरेली: भारत बंद, 175 पॉइंट पर पुलिस करेगी निगरानी
बरेली, अमृत विचार: भारत बंद की वजह से बुधवार को जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है। 175 प्वाइंट पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। इन स्थानों 200 रिक्रूट भी तैनात किए हैं। भारत बंद के ऐलान के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अलर्ट घोषित करते हुए पुलिस की 100 गाड़ियों को निगरानी के लिए लगाया है।
इसके अलावा 18 क्यूआरटी तैनात की गई हैं। एक एक कंपनी आरएएफ और एक कंपनी पीएसी भी लगाई गई है। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी खास निगरानी के निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट किया गया है, ताकि जाम की स्थिति न उत्पन्न हो।
ये भी पढ़ें- बरेली: Video में बोली संजना-मैं फिर घर से भाग आई हूं...अरशद से की थी शादी
