मुरादाबाद: सख्त छवि के तेजतर्रार अधिकारी हैं आंजनेय कुमार सिंह, कई कार्यों से दिखाई अपनी प्रशासनिक क्षमता

सिक्किम कैडर के अधिकारी हैं, रामपुर में जिलाधिकारी के अलावा मुरादाबाद में मंडलायुक्त

मुरादाबाद: सख्त छवि के तेजतर्रार अधिकारी हैं आंजनेय कुमार सिंह, कई कार्यों से दिखाई अपनी प्रशासनिक क्षमता
आंजनेय कुमार सिंह

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिक्किम कैडर के वरिष्ठ आईएएस आंजनेय कुमार सिंह ने मुरादाबाद के मंडलायुक्त रहने के अलावा रामपुर में जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए अपनी तेजतर्रार कार्यशैली से अलग छवि बनाई है। केंद्र सरकार के द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में एक बार उन्हें एक साल का विस्तार यूपी कैडर में दिया गया है। 14 अगस्त को उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था, जिसके बाद जिलाधिकारी को पदभार सौंप दिया था।

मुरादाबाद के मंडलायुक्त के पद पर रहते हुए आंजनेय कुमार सिंह ने स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू कराने के अलावा जन सरोकार से जुड़ी हर गतिविधियों को प्राथमिकता दी। प्रशासनिक कार्यों में उनकी रूचि के कारण ही कई कार्य पूरे हुए। रामपुर में जिलाधिकारी रहने के दौरान उन्होंने कई कड़े निर्णय लिए थे। 14 अगस्त को उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त होने पर उन्होंने अपने पद का कार्यभार छोड़ दिया लेकिन, संभावना जताई जा रही थी कि उन्हें फिर एक्सटेंशन मिलेगा और हुआ भी वही। 

केंद्र सरकार की ओर से उन्हें एक बार फिर एक साल का विस्तार यूपी कैडर में दे दिया गया है। जिसका आदेश मंगलवार को जारी हुआ। इससे उनकी प्रशासनिक छवि के कायल लोगों में एक बार खुशी है। उम्मीद है कि उनके रहते आगामी विधानसभा का उपचुनाव जिले के कुंदरकी सीट पर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगा। उन्होंने भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई कराई तो गोवंश संरक्षण और संवर्धन को भी पूरी प्राथमिकता दी।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद के कमिश्नर की एक वर्ष बढ़ी प्रतिनियुक्ति

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया