Joint Majistrate: यूपी में 2022 बैच के 14 IAS अधिकारियों को मिली तैनाती

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने देवरिया से मथुरा तक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। सरकार ने 2022 बैच के 14 आईएएस अधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उनके तैनाती का निर्णय लिया है। जिन अधिकारियों को तैनाती मिली है उनमें उत्कर्ष द्विवेदी को सोनभद्र का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है। अभिनव जे जैन मथुरा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट होंगे।

सुनील कुमार धनवंता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आजमगढ़ बनाये गये हैं। उत्सव आनंद को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर बनाया गया है। रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड को गाजीपुर का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है। प्रफुल्ल कुमार शर्मा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रायबरेली बनाये गये हैं। आईएएस राममोहन मीना को  मुरादाबाद की जिम्मेदारी मिली है।

आलोक प्रसाद को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बहराइच बनाया गया है। जौनपुर का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को बनाया गया है। वहीं  नेहा ब्याडवाल  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन बनाई गयी हैं। पूजा साहू को चित्रकूट का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है। IAS दीक्षा जोशी हरदोई की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनी हैं। गामिनी सिंगला को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर बनाया गया है। श्रुति शर्मा को देवरिया का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:-कोलकाता रेप-हत्या कांड: सुप्रीम कोर्ट ने अपनाया कड़ा रुख, कहा- देश एक और दुष्कर्म की घटना का इंतजार नहीं कर सकता

संबंधित समाचार