हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी की बहू ने छात्र को कुचला 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के एक रसूखदार परिवार और बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी की बहू ने 10वीं के छात्र को कार से कुचल डाला। उसकी अस्पताल में मौत हो गई। ये घटना तब हुई जब छात्र सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था। वह अपनी विधवा मां का इकलौता बेटा था। 

आंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक बरेली रोड निवासी भानु सागर (15 वर्ष) पुत्र स्व. रविंद्र कुमार स्कालर्स एकेडमी में 10वीं कक्षा का छात्र था। वह यहां अपनी मां के साथ रहता था, जबकि विद्युत विभाग में कार्यरत उसके पिता रविंद्र की 15 वर्ष पहले ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। भानु के मामा मदन सिंह ने बताया कि बीती 17 अगस्त को भानु किसी काम से जा रहा था। पंकज गुप्ता अस्पताल के पास बरेली रोड पर सड़क पार करते समय उसे कार ने रौंद दिया।

कार महिला चला रही थी। महिला बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी एक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखती है। वह उक्त परिवार की बहू बताई जा रही है। भानु को कार से कुचलने के बाद महिला उसे सड़क पर तड़पता छोड़ कर फरार हो गई। घायल को नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

संबंधित समाचार