काशीपुर: लिव इन में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार महिला के साथ लिव इन में रह रहे युवक ने चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बताया जा रहा है कि महिला के मुंह बोले भाई के साथ कहासुनी हुई थी।

आईटीआई थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर निवासी सीटू पुत्र बबलू सिंह कालागढ़ निवासी एक महिला के साथ श्याम पुरम में किराए के मकान में रह रहा था। सोमवार की रात महिला का मुंह बोला भाई राखी बांधने आया था। इस दौरान सीटू की उससे कहासुनी हो गई। जिसके बाद महिला व उसके बीच झगड़ा हो गया।

इसके बाद सीटू कमरे में अंदर चला गया और रात करीब 12 बजे के आसपास उसने चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मकान मालिक के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक टांडा उज्जैन में एक मिठाई की दुकान में काम करता था और वह अविवाहित था। जबकि महिला विवाहित है। वह अपने पति को छोड़कर लगभग डेढ़ वर्ष से यहां रह रही है।

संबंधित समाचार