ओवरस्पीडिंग : बाइक सवार को स्कार्पियो ने टक्कर मारी, इलाज के दौरान मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पूराबाजार, अयोध्या/ अमृत विचार : तेज गति से आ रही एक स्कार्पियो ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। दुर्घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन बाईपास पर गणेश बाबा स्थित बनगंवा मार्ग पर हुई। 

 बनगंवा गांव निवासी अविनाश यादव (22) पुत्र श्रीपाल यादव किसी काम से बाइक से बाजार जा रहा था। गणेश बाबा तिराहे के पहले बाईपास मार्ग पर पहुंचा ही था कि तभी अयोध्या की तरफ से आ रही तीव्र रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक दूर जा गिरा। हालांकि दुर्घटना के बाद गाड़ी वालों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मया बाजार पहुंचाया।

जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी महराजगंज अमरजीत सिंह ने बताया कि दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : ठाकुरद्वारा में नर्स के साथ दरिंदगी, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

संबंधित समाचार