रुद्रपुर: नर्स हत्याकांड की तफ्तीश में एसआईटी का हुआ गठन
रुद्रपुर, अमृत विचार। नर्स हत्याकांड को लेकर जहां सड़कों पर उतर क र लोग सीबीआई जांच का मुद्दा उठा रहे है। वहीं एसएसपी ने नर्स हत्याकांड को लेकर अब एसआईटी का गठन कर दिया है। जिसमें दो एसपी,एक सीओ सहित बीस दारोगा-सिपाही शामिल है। साथ ही हत्याकांड की बारीकी से तफ्तीश को लेकर रणनीति भी तय हो चुकी है।
बताते चलें कि 30 जुलाई को वसुंधरा कॉलोनी की रहने वाले नर्स लापता हो गई थी और 31 जुलाई को कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। अभी पुलिस खोजबीन कर ही रही थी कि आठ अगस्त की शाम को डिब डिबा यूपी स्थित एक खाली प्लाट में नर्स का सड़ा-गला शव बरामद हुआ।
हत्याकांड की जांच करते हुए पुलिस ने बरेली निवासी धर्मेंद्र कुमार को हत्याकांड का आरोपी बताते हुए खुलासा कर दिया,लेकिन खुलासे से मृत क परिजन संतुष्ठ नहीं थे। वहीं राजनीतिक दल,छात्र एवं समाज के लोग सड़कों पर उतर गए और हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करने लगे। हत्याकांड की गूंज जैसे ही गैरसैण विधान सभा सत्र तक पहुंचने लगी। वैसे ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हत्याकांड को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया।
उन्होंने बताया कि एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके और एसपी सिटी मनोज कत्याल हत्याकांड की मॉनिटरिंग करेंगे,जबकि सीओ सदर निहारिका तोमर एसआईटी को लीड करेंगे। एसआईटी में निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी,एसएसआई दीपक कौशिक, अशोक कुमार के अलावा एसओजी प्रभारी संजय पाठक,दरोगा नवीन बुधानी, संदीप पिलखवाल,चंदन सिंह बिष्ट,दीपक जोशी, प्रदीप पंत,ने हा राणा,सुरेंद्र रिंगवाल,भूपेंद्र कुमार के अलावा पांच महिला एवं पुरुष आरक्षी शामिल रहेगे। बताया कि एसआईटी की तफ्तीश गुमशुदगी से लेकर शव बरामद तक और हत्या आरोपी की पुलिस कस्टडी रिमांड के सवालों के घेरे में रहेगी। जल्द एसआईटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएंगा।
