हरिद्वार: पुलिस को देख भागी महिला...तलाशी में मिला 17 किलो से ज्यादा गांजा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गांजा लेकर पहुंची एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 17 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार रविवार की शाम महिला एसआई ललिता चुफाल टीम के साथ गश्त करते हुए भेल बैरियर नंबर-5 धीरवाली के पास पहुंची। जहां विष्णुलोक कॉलोनी जाने वाले रास्ते में एक महिला खड़ी थी। पुलिसकर्मियों को देखते ही वह बाग की तरफ अंदर भागने लगी। पीछा कर उसे पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर उसके पास से गांजा बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि पूछताछ में महिला ने तमन्ना निवासी मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर हाल नई मच्छी तालाब कॉलोनी राजा गार्डन थाना कनखल बताया। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

संबंधित समाचार