लखनऊ: तीन लाख 16 हजार में बिका 0001 नंबर
लखनऊ, अमृत विचार। नए वाहनों पर वीआईपी नंबरों की नीलामी बोली गुरुवार शाम छह बजे खत्म हुई। पहले चरण में यूपी 32 एलएस 0001 नंबर के लिए तीन गाड़ी मालिकों ने नंबर अपने नाम करने के लिए लगातार नीलामी बोली में ऊंची बोली लगाते हैं। लिहाजा एक लाख रुपये की कीमत का 0001 नंबर अंतिम …
लखनऊ, अमृत विचार। नए वाहनों पर वीआईपी नंबरों की नीलामी बोली गुरुवार शाम छह बजे खत्म हुई। पहले चरण में यूपी 32 एलएस 0001 नंबर के लिए तीन गाड़ी मालिकों ने नंबर अपने नाम करने के लिए लगातार नीलामी बोली में ऊंची बोली लगाते हैं। लिहाजा एक लाख रुपये की कीमत का 0001 नंबर अंतिम दिन तीन लाख 16 हजार 500 रुपये की नीलामी बोली में बिका। इस वीआईपी नंबर को स्वास्तिक मिनिरल एजेंसी ने खरीदा। इसके अलावा अंतिम दिन नीलामी बोली में 02020, 1000, 1313 व 1717 नंबर पर न्यूनतम बोली लगाकर गाड़ी मालिकों ने यह नंबर अपने नाम कर लिया।
