अमरोहा : रक्षाबंधन पर राखियों से सजे बाजार, महिलाओं में उत्साह...तिरंगा राखी सभी की पहली पसंद बनी
अमरोहा/गजरौला/अमृत विचार। रक्षाबंधन को लेकर शहर के बाजारों में राखी की दुकानें सज गई हैं और खरीदारों की भीड़ जुट रही है। बहनें अपने भाइयों के लिए विभिन्न डिजाइन वाली राखियां पसंद कर रही हैं। बच्चों को कार्टून वाली राखी पसंद आ रही है। रक्षाबंधन त्योहार की रौनक बाजारों में बढ़ गई है। दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियां सजी हैं। बहनों ने राखी की खरीददारी कर रही है। बच्चों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह की राखियां उपलब्ध है।
बाजार में तिरंगा राखी सबके मन को भा रही है। कलावा, रुद्राक्ष, फैंसी राखी, छोटे भाइयों के लिए कार्टून वाली राखियां बहनों की पहली पंसद बनी हैं। शनिवार को बाजार में महिलाओं की भीड़ रही। पूरा दिन बाजार में चहल पहल रही। शहर के मोहल्ला बटवाल, कोट चौराहा, बसावन गंज, बड़ बाजार, बिजनौर रोड पर महिलाएं खरीददारी करती दिखीं। उधर, मिठाइयों की दुकान पर भी भीड़ बढ़ गई है। घेवर, ड्राईफूड समेत अन्य मिठाइयां तैयार की जा रही हैं।
उधर, गजरौला में भाई-बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन सोमवार को मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी तेज हो गई है। बाजार में राखियों से दुकानें सज गई हैं। खरीददारी के लिए दुकानों पर भीड़ जुट रही है। बाजार में 10 से लेकर 300 रुपये तक कीमत वाली राखियां उपलब्ध हैं। हालांकि ज्यादातर लोग 10 से 20 रुपये वाली राखी ही खरीद रहे हैं।
शहर के इंदिरा चौक, रेलवे स्टेशन रोड, बस्ती, चौपला मार्केट में राखियों की दुकानें सज गई हैं। दुकानों पर रखी सुंदर राखियां बहनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हैं। बच्चों के लिए मोरपंखी, कार्टून, मोती-रुद्राक्ष, म्यूजिक और टेडी वाली राखियां खरीदी जा रही हैं। शहर में कई स्थानों पर अस्थायी दुकानें भी लगने लगी हैं। व्यापारी शिवम ने बताया कि मेटल में काफी आकर्षक राखियां उपलब्ध हैं, जो खूब पसंद की जा रही हैं। पहले चाइनीज राखियां भी आती थीं, लेकिन अब सभी राखियां स्वदेशी ही हैं। कस्बे और गांवों के दुकानदार भी राखी ले जा रहे हैं।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में रौनक, 20 रुपये से लेकर 800 रुपये तक की बिक रही राखियां
