अयोध्या: ताली-थाली बजाकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में साप्ताहिक बाजार फिर से लगाने की मांग को लेकर गुरुवार को व्यापारियों ने अनूठा प्रदर्शन किया। गुलाब बाड़ी मैदान में जुटे साप्ताहिक बाजार के व्यापारियों ने ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया। शहर के व्यापारियों की मांग है कि कोरोना काल में जब सब कुछ खुल चुके हैं। सारे साप्ताहिक …

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में साप्ताहिक बाजार फिर से लगाने की मांग को लेकर गुरुवार को व्यापारियों ने अनूठा प्रदर्शन किया। गुलाब बाड़ी मैदान में जुटे साप्ताहिक बाजार के व्यापारियों ने ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया। शहर के व्यापारियों की मांग है कि कोरोना काल में जब सब कुछ खुल चुके हैं। सारे साप्ताहिक बाजार लग रहे हैं तो गुरुवार को गुलाब बाड़ी मैदान में लगने वाले साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति भी मिलनी चाहिए।

व्यापारी संदीप कौशल व मुस्ताक अहमद ने कहा कि साप्ताहिक बाजार के व्यापारी भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। 6 महीने से साप्ताहिक बाजार नहीं लग पा रहे हैं जिससे उनका व्यापार ठप हो गया है। ऐसे में ताली और थाली बजाकर जिला प्रशासन को संदेश देने का काम किया गया है कि जिस तरह से जनपद के सभी साप्ताहिक बाजार लग रहे हैं सभी मॉल खुल चुके हैं तो गुलाब बाड़ी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार लगने की भी अनुमति मिलनी चाहिए।

अयोध्या शहर के गुलाब बाड़ी मैदान में गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगती है जिसमें काफी संख्या में खरीदार वहां पहुंचते हैं। जरूरत के सभी सामान इस साप्ताहिक बाजार में मौजूद होते हैं। कहा यह भी जाता है कि गुलाब बाड़ी मैदान पर यह साप्ताहिक बाजार गरीबों की बाजार है। सस्ते दामों में अच्छे सामान सप्ताहिक बाजार में उपलब्ध होते हैं। गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में कानपुर व अयोध्या शहर के दूरदराज के व्यापारी अपना सामान बेचने के लिए यहां पहुंचते हैं। लेकिन कोरोना के चलते 6 महीने से यह साप्ताहिक बाजार बंद है।

व्यापारियों का मानना है कि जब सारे साप्ताहिक बाजार, शहर मॉल, रेस्टोरेंट और होटल खुल चुके हैं तो ऐसे में साप्ताहिक बाजार लगने की भी अनुमति मिलनी चाहिए। हालांकि जिला प्रशासन कई बार कह चुका है कि वे जल्द ही गुरुवार के साप्ताहिक बाजार को खोलने की अनुमति देंगे लेकिन अभी तक व्यापारियों की अनुमति नहीं मिल पाई है।

संबंधित समाचार