बहराइच: 13 दिन में 26 लाख का कराया भुगतान, ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, जानें पूरा मामला
बहराइच, अमृत विचार। शिवपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पिपरिया में बिना सड़क निर्माण, रिबोर समेत अन्य कार्यों को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी ने 26 लाख रुपये निकाल लिया। इसकी शिकायत पर जांच के बाद डीपीआरओ ने वीडीओ को निलंबित कर दिया है। शिवपुर विकासखंड में सेक्रेटरी के पद पर विनोद कुमार यादव के तैनाती थी।
एक जनप्रतिनिधि के खास होने के चलते इन्हें कई ग्राम पंचायत का चार्ज भी मिला था। फिर क्या वीडीओ ने एक अगस्त से 13 अगस्त के मध्य विभिन्न मध्य में 26 लाख रुपये का भुगतान करवा लिया। इतना ही नहीं इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को भी नहीं दी गई।
ग्राम प्रधान को इसकी भनक लगे तो उसने ब्लॉक क्या अधिकारियों को अवगतकराया। क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी मोनिका रानी से कर दी। डीएम ने मामले की जांच करवाई तो लाखों के गबन का आरोप कुछ हद तक सही मिला। जिस पर सेक्रेटरी को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: नाबालिग बेटी से दरिंदगी करने वाले बाप को 20 साल की जेल, 50 हजार अर्थदण्ड
