रायबरेली: एनटीपीसी की 210 मेगावाट की यूनिट में आई खराबी, उत्पादन ठप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। बढ़ी हुई बिजली की मांग के बीच एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या तीन ने फिर धोखा दे दिया है। यूनिट में आई तकनीकी खामी के चलते इस यूनिट को बंद करना पड़ा है। जिसका असर देश के कई राज्यों की विद्युत आपूर्ति पर पड़ेगा।

एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना की यूनिट संख्या तीन के ब्वायलर ट्यूब में गैस का रिसाव शनिवार सुबह शुरू हो गया था। बताया जाता है कि पहले तो इसे चलती यूनिट में ही ठीक करने की कोशिश की गई , किंतु सफलता नहीं मिली। उसके साथ ही गैस का रिसाव लगातार बढ़ता जा रहा था। 

अंत में एनटीपीसी प्रबंधन ने इस यूनिट को बंद करने का फैसला लिया और शनिवार शाम करीब 7 बजे इस यूनिट को बंद कर दिया गया है। इस यूनिट के बंद होने से ऊंचाहार परियोजना की उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट से घटकर 1340 मेगावाट हो गई है । जिसका असर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत भारत के कुल नौ राज्यों पर पड़ा है।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: नाबालिग बेटी से दरिंदगी करने वाले बाप को 20 साल की जेल, 50 हजार अर्थदण्ड

संबंधित समाचार