प्रयागराज: बाग में लकड़ी तोड़ने गए दलित युवक को पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाली कांच की बोतल
थरवई/प्रयागराज, अमृत विचार। बाग में लकड़ी तोड़ने गये दलित युवक को कुछ युवकों ने बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। इतने से भी युवकों का मन नही भरा तो दलित के प्राइवेट पार्ट में कांच की बोतल डाल दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये।
जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर युवक के पेट से कांच की बोतल को निकाल कर युवक की जान बचाई। मामले में शुक्रवार की देर रात थरवई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पूरा मामला थरवई थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथ पुर में बीते 26 जुलाई की है।
जानकारी के अनुसार थरवई क्षेत्र के बीते 25 जुलाई को अपने गांव के एक गांव के रहने वाले बाग में लकड़ी तोड़ने गया था। थोड़ी देर बाद गांव के ही सुरेंद्र यादव और उसका भाई गोलू पुत्र दयाराम बाग में पहुंचकर युवक को गाली देते हुए बुरी तरह से मारने पीटने लगे। दोनों भाइयों ने अपने साथियों संग मिलकर भुक्तभोगी के प्राइवेट पार्ट में कांच की बोतल डाल दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर परिजन पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे। जहां डाक्टरो ने उसे भर्ती कर लिया। डॉक्टरों ने आपरेशन करके कांच की बोतल को किसी तरह से निकाला युवक की जान बचाई। शुक्रवार की देर भुक्तभोगी थरवई थाने में जाकर पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिसके बाद थरवई पुलिस ने एससीएसटी सहित गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने नामजद आरोपित में एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
