नैनीताल: दाे युवतियों का सिगरेट पीते हुए बनाया वीडियो, फिर पहुंचा मामला पुलिस के पास

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक युवक को युवतियों का सिगरेट पीते हुए वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। खबर युवतियों के स्वजनों तक पहुंची तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया। कई आरोप लगाते हुए उसे कोतवाली ले गए। पुलिस ने युवक के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक मल्लीताल निवासी एक युवक ने उसकी दोस्त दो युवतियों का सिगरेट पीते हुए वीडियो बना लिया। कुछ दिन बाद युवक के दोस्तों के पास से खबर युवतियों के स्वजनों तक पहुंच गई। युवक के मोबाइल से वीडियो बरामद हुआ तो युवतियों के स्वजन युवक पर उनकी बेटियों को बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली आ गए।

साथ ही पुलिस से युवक पर कार्रवाई करने की बात करने लगे। पुलिस ने युवतियों व युवक की काउंसलिंग की। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि रुकुट कंपाउंड निवासी फैजान के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही युवतियों व उनके स्वजनों को काउंसलिंग कर घर भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार