हैदराबाद:‘अग्नि मिसाइल के जनक’ आरएन अग्रवाल का 84 वर्ष की उम्र में निधन
हैदराबाद। देश में ‘अग्नि मिसाइल के जनक’ माने जाने वाले आरएन अग्रवाल का यहां निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने बताया कि पद्म भूषण से सम्मानित अग्रवाल का बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बृहस्पतिवार को निधन हो गया।
उन्होंने अग्नि कार्यक्रम के निदेशक और हैदराबाद में एएसएल (एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी) के निदेशक के रूप में भी सेवाएं दी थीं। सूत्रों ने बताया कि भारत के ‘मिसाइल मैन’ और पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने आईजीएमडीपी (एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम) शुरू किया था और अग्नि कार्यक्रम इसका अहम हिस्सा था।
उन्होंने बताया कि अग्रवाल ने अग्नि मिसाइल श्रृंखला की शुरुआत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एक आधिकारिक सूचना के अनुसार, शुक्रवार को तेलंगाना सरकार ने अग्रवाल का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ करने का फैसला किया। उनका अंतिम संस्कार 17 अगस्त को होगा। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मुख्य सचिव शांति कुमार को सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए आदेश जारी करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें:-हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें मतदान और मतगणना की डेट
