चमोली: बच्चे को जन्म देते ही मां की चले गई जान, परिजनों का आरोप नहीं आया कोई डाक्टर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

चमोली, अमृत विचार। प्रसूता की डिलीवरी के कुछ ही देर बाद मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन सहित तमाम लोगा अस्पताल परिसर में लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इधर नवजात को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उसे श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, रविता देवी पत्नी कविराज वाल्मीकि को प्रसव पीड़ा होने पर बीती शाम करीब जिला अस्पताल गोपेश्वर में में भर्ती किया गया था। सुबह करीब छह बजे डिलीवरी के कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भर्ती करने से लेकर प्रसव होने तक कोई चिकित्सक मौके पर नहीं आया। प्रसव के बाद एक डॉक्टर आए थे, उन्होंने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया है और कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

संबंधित समाचार