हैलो पहचान नहीं रहे हो! मैं उन्नाव DM गौरांग राठी बोल रहा हूं...हैकर ने फर्जी FB आईडी से परिवार का पूछा हालचाल
युवक को शक होने पर पुलिस से की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में एक नया मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एक हैकर ने उन्नाव डीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक शिवम नाम के युवक को फोन किया और उससे परिवार का हालचाल पूछा। फोन के बाद जब युवक को शक हुआ तो उसने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
बता दें कि रोज बढ़ रही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर हैकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। इसी क्रम में एक मामला उन्नाव में प्रकाश में आया है। जहां हैकर ने उन्नाव डीएम गौरांग राठी के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और इस अकाउंट से शिवम नाम के एक युवक को फोन किया। फोन पर हैकर ने खुद को डीएम गौरांग राठी बताते हुए युवक से उसके परिवार के बारे में जानकारी ली।
हैकर ने युवक से किसी भी समस्या आने पर उनसे बात करने को कहा और नंबर सेव कर किसी और को शेयर न करने की बात भी कहीं। युवक को जब इस फोन कॉल पर शक हुआ, तो उसने तुरंत स्थानीय पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये तुरंत जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि ऐसे फर्जी कॉल्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स का उपयोग लोगों को धोखा देने के लिए किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Unnao: अब आत्महत्या का विचार या सोशल साइट पर किया पोस्ट तो जाना पड़ेगा सलाखों के पीछे...ये मामले अब तक आ चुके सामने
