नैनीताल: किलबरी जलाशय में तैरती नाव पर्यटकों को करेंगी आकर्षित
नैनीताल, अमृत विचार। पंगोट मार्ग स्थित किलबरी जलाशय पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वन विभाग ने पैडल बोट चलाने का निर्णय लिया है। जल्द ही झील में पैडल बोट तैरती नजर आएंगी।
नैनीताल से लगभग 12 किलोमीटर दूरी किलवरी क्षेत्र में वन प्रभाग नैनीताल की ओर से भूमि व जल संरक्षण के लिए जलाशय का निर्माण किया गया है। इस जलाशय की लम्बाई 150 मीटर और चौड़ाई 20 मीटर है। यह डेढ़ से ढाई मीटर गहरा है। जलाशय की क्षमता लगभग 50 से 60 लाख लीटर है।
बीते दिनों हुई भारी बारिश से जलाशय लबालब भर चुका है। जिसको देखने कई पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वन विभाग ने झील में पैडल बोट चलाने का निर्णय लिया है। जिससे पर्यटक बोट में बैठकर प्राकृतिक सौंदर्य को निहार सकेंगे। इससे वन विभाग की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि किलबरी जलाशय के लिए दो पैडल बोट मंगवाई गई है। इस सप्ताह से झील में पैडल बोट का संचालन किया जा सकता है। नियम व शुल्क तय कर बोट का संचालन किया जायेगा।
