Lakhimpur Kheri: शौच के लिए गई किशोरी से युवक ने की छेड़छाड़, पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी हुआ फरार, रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में शौच करने गई एक किशारी को युवक ने दबोच लिया और छेड़छाड़ करते हुए उसे गन्ने के खेत में खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर जब आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े तो आरोपी उसे छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली धौरहरा क्षेत्र की एक 16 वर्षीय किशोरी ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब पांच बजे की है। वह अपने घर से शौच करने के लिए खेतों की तरफ गई गई थी, जहां उसे गांव का अच्छेलाल मिल गया। आरोप है कि उसने किशोरी को दबोच लिया और मुंह दबाकर गन्ने के खेत में खींचने लगा। उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े।
लोगों को आते देख आरोपी किशोरी को छोड़कर भाग निकला। किशोरी ने बताया कि जाते समय आरोपी ने जान से मार देने की धमकी भी दी है। आरोपी के चंगुल से छूटी पीडित किशोरी घर पहुंची और परिवार वालों को पूरी बात बताई। इस पर परिजन किशोरी को लेकर कोतवाली धौरहरा पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
