बरेली: बच्चों पर मलेरिया ने ढाना शुरू किया कहर...दो मिले ग्रसित
जिले में मलेरिया ग्रसित मरीजों की संख्या 800 तक पहुंची
बरेली, अमृत विचार:जिले में मलेरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते तीन माह में मलेरिया की रफ्तार बढ़ी है, जिले में मलेरिया ग्रसित मरीजों की संख्या 800 के करीब पहुंच गई है।
अभी तक अधिकांश बड़े ही मलेरिया की चपेट में अधिक आ रहे थे लेकिन अब मलेरिया ने बच्चों पर भी हमला करना तेजी से आरंभ कर दिया है। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में आए मीरगंज के सिधौली गांव निवासी 11 और 12 वर्षीय दोनों बच्चे मलेरिया से ग्रसित मिले हैं जिन्हें बच्चा वार्ड से मलेरिया वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
