लखीमपुर खीरी: मिट्टी धंसने से बोरवेल में फंसे मजदूर की दर्दनाक मौत
दो घंटे जिंदगी और मौत से जूझता रहा मजदूर, जेसीबी की मदद से निकाला
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना मैगलगंज क्षेत्र के नयागांव में बोरवेल में फंसी ईंट निकालने के लिए गड्ढे में घुसे दिहाड़ी मजदूर पर भरभराकर मिट्टी गिर गई, जिससे वह उसके नीचे दब गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से उसे निकाला जा सका। बेहोशी की हालत में उसे आनन-फानन में सीएचसी मितौली भेजा गया, जहां डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया है।
नयागांव निवासी शिवचंद्र कश्यप ने बताया कि उनका 18 वर्षीय पुत्र नागेंद्र सोमवार सुबह दिहाड़ी मजदूरी पर अपने दो अन्य साथी मजदूरों के साथ गांव के पश्चिम खेत में बंद पड़े बोरवेल में लगी ईंटों को निकालने गया था। वह अपने साथियों के साथ बोरवेल के गड्ढे की ईंटों को निकाल रहा था। तभी बोरवेल के किनारे से बलुई मिट्टी गड्ढे में खिसक गई, जिसमें नागेंद्र पूरी तरह से मिट्टी के मलबे के नीचे दब गया। यह देख साथी अन्य मजदूरों के होश उड़ गए। मजदूरों ने पहले उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता न मिलते देख शोर मचाया और भाग कर गांव पहुंचे और ग्रामीणों और परिवार वालों को घटना की सूचना दी। इससे तमाम ग्रामीणों के साथ रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर एंबुलेंस भी बुला ली गई। उन्होंने जेसीबी बुलवाकर गड्ढे की मिट्टी निकलवानी शुरू की। लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे की मिट्टी निकालने में दो घंटे से अधिक का समय लग गया। जैसे-तैसे ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे मजदूर नागेंद्र को बेहोशी की हालत में कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। उसे मौके पर पहले से मौजूद एंबुलेंस से सीएचसी मितौली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
